Trump Tracker: ट्रंप ने ट्रूडो से मुलाकात की; व्यापार, सीमा सुरक्षा पर चर्चा की
Trump Tracker: ट्रंप ने ट्रूडो से मुलाकात की; व्यापार, सीमा सुरक्षा पर चर्चा की
  1. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रंप ने इस बैठक को सकारात्मक बताया. ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बहुत ही सकारात्मक बैठक की, जहां हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और जिनके समाधान के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत होगी.''
  2. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इन विषयों में अवैध आव्रजन के कारण मादक पदार्थ संकट, निष्पक्ष व्यापार सौदे और कनाडा के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा शामिल है.
  3. न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच हुई ‘डिनर मीटिंग' में वरिष्ठ कनाडाई अधिकारी और ट्रंप के करीबी सहयोगी शामिल थे.
  4. ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अगर ब्रिक्‍स देश अपनी कोई नई करेंसी लेकर आते हैं और अमेरिकी डॉलर से व्‍यापार नहीं करते हैं, तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है.
  5. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को अगला FBI निदेशक नियुक्त किया है.
  6. ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप ‘काश' पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे. काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका को प्राथमिका देने वाले' योद्धा हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर किया और न्याय तथा अमेरिका के लोगों की रक्षा की.''
  7. पटेल (44) ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ' के रूप में काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *