TMKOC Update: गोकुलधाम में नया ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला’ रहस्य! बनेगा जेठालाल के लिए नई मुसीबत
TMKOC Update: गोकुलधाम में नया ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला’ रहस्य! बनेगा जेठालाल के लिए नई मुसीबत

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update In Hindi Episode Today: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर नए एपिसोड में कुछ ना कुछ बवाल शुरू होता है, जिसका असर किसी पर पड़े ना पड़े जेठालाल पर जरुर पड़ता है. ऐसा ही कुछ आज के एपिसोड में होने वाला है, जिसमें गोकुलधाम  सोसाइटी परिसर में हलचल मचती दिखाई देगी क्योंकि सभी लोग अचानक परिसर के बीचों बीच रेफ्रिजरेटर  देखकर हैरान रह जाएंगे. भले ही मिस्टर डंकीवाला ने जेठालाल को कॉल करके धोखाधड़ी की बात कबूल कर ली हो, लेकिन इस नए मोड़ ने सभी को हैरान कर देने वाला है. गोकुलधामवासी ये फ्रिज यहां कौन लेकर आया है? वहीं दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या यह डंकीवाला की एक और चाल है, या कोई बड़ी साजिश रची जा रही है?  

अब तक आपने देखा कि जेठालाल और तारक पुलिस स्टेशन जाते समय गोकुलधाम के सदस्यों को चकमा देते हैं. वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर चालू पांडे अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए पुलिस स्टेशन से निकलने के लिए तैयार होते हैं और जाने वाले होते हैं. तभी जेठालाल और तारक मेहता एंट्री करते हैं और पूरे मिस्टर डंकीवाला मामले को समझाते नजर आते हैं और इंस्पेक्टर पांडे से धोखाधड़ी की जांच करने का अनुरोध करते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि  जेठालाल का सपना था कि वह पुराने फ्रिजों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाएं. लेकिन इस बार उनका ये सपना उनपर ही भारी पड़ गया है क्योंकि डंकीवाला (धीरज शर्मा) उनकी उम्मीदों के विपरीत एक नई मुसीबत लेकर आते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा? जेठालाल की मुसीबत कम होगी या बढ़ेगी? जेठालाल की मदद करेंगे तारक मेहता? यह जानने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड को सोनी लिव और सब टीवी पर देखने के लिए तैयार रहें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *