Stock Market crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 24,000 से फिसला
Stock Market crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 24,000 से फिसला

Stock Market Updates: आज 28 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 47.56  अंक 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.64 पर और निफ्टी 0.0031% की मामूली गिरावट के साथ 24,274.15 पर खुला. जिसके बाद सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.55 पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.095% की मामूली बढ़त के साथ 24,297.95 पर कारोबार कर रहा था.

हालांकि, इसके बाद दोपहर के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में चले गए. 1 बजे के करीब सेंसेक्स 1,006.11 अंक (1.25%) लुढ़क कर 79,247.08 और निफ्टी 290.35 अंक (1.20%) गिरकर 23,984.55 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

आज 11:28 बजे शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई है .सेंसेक्स 782.30 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 79,451.77 पर और निफ्टी 224.05 अंक यानी 0.92% की गिरावट के साथ 24,050.85 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी

बता दें कि आज फिर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे अन्य अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. यह तेजी अदाणी समूह द्वारा जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि गौतम अदाणी और अन्य समूह के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है.

निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इंफोसिस, सिप्ला, ट्रेंट लूजर्स में शामिल रहे.

रियल्टी, FMCG और मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त

आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला रहा है. रियल्टी, FMCG और मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.वहीं, आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *