Netflix Top 10: साउथ की एक्शन फिल्म टॉप पर तो शाहरुख खान के कनेक्शन वाली वेब सीरीज ने मारी बाजी
Netflix Top 10: साउथ की एक्शन फिल्म टॉप पर तो शाहरुख खान के कनेक्शन वाली वेब सीरीज ने मारी बाजी

Netflix Top 10: ओटीटी की दुनिया अब बहुत ही हैपनिंग हो चुकी है. हर हफ्ते ही नहीं बल्कि हर दिन इस पर कोई ना कोई नई फिल्म या वेब सीरीज दस्तक देने आ ही जाती है. क्राइम, हॉरर, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी जैसे जॉनर को खूब पसंद किया जाता है. OTT प्लेटफॉर्म Netflix, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और जियोसिनेमा काफी पॉपुलर हैं. हम आपको बताते हैं कि नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, वहीं टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट जिन्हें आप इस हफ्ते देख सकते हैं. इसमें हर तरह का मसाला मौजूद है.

Netflix टॉप 10 फिल्म, 24 नवंबर, 2024

Netflix इंडिया ने 24 नवंबर 2024 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पहले नंबर पर देवरा पार्ट 1, दूसरे पर बघीरा, तीसरे पर नयनतारा बियोंड द फेयरी टेल चौथे पर कृति सेनन और काजोल की दो पत्ती, पांचवें पर मियाझागन, छठे पर द फ्लैश, सातवें पर हेरॉल्ड ऐंड द पर्पल क्रेयॉन, आठवें पर स्पेलबाउंड और नौवें पर जीटी मैक्स फिल्म है.

Netflix टॉप 10 वेब सीरीज, 24 नवंबर, 2024

Netflix इंडिया के टॉप 10 टीवी शोज में इस हफ्ते पहले नंबर पर ये काली काली आंखें, दूसरे द ग्रेट इंडियन कपिल शो, तीसरे पर द हेलीकॉप्टर हाइस्ट, चौथे पर व्हेन द फोन रिंग्स, पांचवें पर अ मैन ऑन द इनसाइड, छठे पर मिस्टर प्लेंकटन, सातवें पर आर्केन, आठवें पर द केज, नौवें पर बैंक अंडर सीज और दसवें पर डोंट कम होम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *