महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है. एनडीए ने यहां बंपर बहुमत हासिल किया है. बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन ने 288 में से 235 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एमवीए 50 से भी कम सीटों पर सिमट गई. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के अपने नारे को दोहराते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र से यह बड़ा संदेश है और यह देश का 'महामंत्र' बन गया है. इधर झारखंड में हेमंत सोरेन ने जबरदस्त जीत हासिल की है. यहां INDIA गठबंधन ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं एनडीए गठबंधन महज 23 सीटें ही जीत पाई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्लस ने 9 में से 7 सीटें जीत ली, तो वहीं समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा चुनाव में 4 लाख से भी ज्यादा मतों से बड़ी जीत दर्ज की है.