55 साल पुराने कजरा मोहब्बत वाला पर खूब नाची पंजाब की कैटरीना कैफ, कभी करीना की मम्मी ने लड़का बन इस गाने पर किया था डांस
55 साल पुराने कजरा मोहब्बत वाला पर खूब नाची पंजाब की कैटरीना कैफ, कभी करीना की मम्मी ने लड़का बन इस गाने पर किया था डांस

सोशल मीडिया पर हरदम एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने क्लासिक 'कजरा मोहब्बत वाला' के नए वर्जन पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्‍हें अपनी टीम के साथ सुपरहिट सदाबहार गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उन्‍हें आप सलवार कमीज में देखा सकते हैं. 'कजरा मोहब्बत वाला' 1969 की फिल्म 'किस्मत' का मशहूर गाना है और इसे आशा भोसले और शमशाद बेगम ने गाया था. फिल्म में बबीता, शेट्टी, जगदीश राज, बिस्वजीत, हेलेन, उल्हास, मुराद, कमल मेहरा, हीरालाल और इंद्र कुमार हैं.

हाल ही में शहनाज ने अपनी फिल्म के सेट पर रैपर बादशाह के लेटेस्ट ट्रैक “मोरनी” पर डांस किया था और कहा था कि वह अपने पसंदीदा कामों के लिए समय निकाल ही लेती हैं. रैपर के मोरनी गाने में अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'लम्हे' के 1991 के राजस्थानी थीम वाले गाने 'मोरनी बागा मा बोले' की कुछ लाइनें हैं. इसे शिव-हरि ने म्यूजिक से सजाया था. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. इसे लता मंगेशकर और इला अरुण ने गाया था.

शहनाज ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इसे डायरेक्ट 'हौसला रख', 'सौकण सौंकणे', 'काला शाह काला' और 'झल्ले' फिल्‍में देने वाले अमरजीत सरोन ने किया है. 22 नवंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड थामे एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "आज एक नए सफर का आगाज कर रही हूं और गर्व के साथ ऐलान करती हूं कि अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *