स्टार प्लस पर फिर नजर आएगा ये हिट स्टार, ऋतिक रोशन से होती है इसके लुक की तुलना, पहचाना आपने ?
स्टार प्लस पर फिर नजर आएगा ये हिट स्टार, ऋतिक रोशन से होती है इसके लुक की तुलना, पहचाना आपने ?

स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को ऐसे शो दिए हैं जो उनके दिल को छू जाते हैं. ये चैनल अपने मजेदार और दिलचस्प कंटेंट के लिए जाना जाता है. इसकी कहानियां और किरदार लोगों से जुड़े हुए लगते हैं जिसकी वजह से दर्शकों को ये और भी करीब महसूस होते हैं. पिछले कुछ सालों में स्टार प्लस हमेशा नए और रोमांचक शो लेकर आया है. इसकी कहानियों और किरदारों को फैंस से बहुत प्यार और तारीफ मिली है. दर्शकों के लिए और भी रोमांचक खबर है! इश्कबाज और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसे स्टार प्लस के शो में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर नकुल मेहता स्टार प्लस पर वापसी कर रहे हैं. 

इन शो में नकुल मेहता की एक्टिंग ने उन्हें खूब तारीफें और अवॉर्ड्स दिलाए हैं. अब वो एक नए अंदाज में वापसी कर रहे हैं. वो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स होस्ट करेंगे इनमें गुम है किसी के प्यार में के साथ एक खास कोलैबोरेशन भी होगा. 

सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन नाम से इस खास सीरीज में नकुल मेहता एक रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएंगे. शो में मजेदार कॉम्पिटिशन होंगे जैसे कि फूड गेसिंग गेम और रजत-सावी और सचिन-साइली के बीच डांस बैटल, जिसमें ढेर सारा एंटरटेनमेंट और सरप्राइज देखने को मिलेगा. उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में के बीच कोलैब दर्शकों का ध्यान खींचने का काम करेगा और शो के लिए उनकी दिलचस्पी बढ़ाएगा. बता दें कि 'उड़ने की आशा' सोमवार से रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है. इस रोमांचक, सितारों से भरे एपिसोड को देखने के लिए जुड़े रहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *