सलमान खान की वॉन्टेड फिल्म की शायना का 15 साल बाद बदल गया पूरा लुक, टीवी इच्छाधारी नागिन को पहचानना हुआ मुश्किल
सलमान खान की वॉन्टेड फिल्म की शायना का 15 साल बाद बदल गया पूरा लुक, टीवी इच्छाधारी नागिन को पहचानना हुआ मुश्किल

सलमान खान, आयशा टाकिया, महेश मांजरेकर और प्रकाश राव की 2009 में वॉन्टेड फिल्म आई थी, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. वहीं 35 करोड़ के बजट में 87.42 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल करके सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया. इसके अलावा फिल्म के गानों को भी दर्शकों का प्यार मिला, जिसमें एक स्पेशल सॉन्ग ले ले मजा ले गाना ऐसा था, जिस पर फैंस झूमते हुए नजर आए. इसमें सलमान खान के साथ उनकी शायना के किरदार में एक्ट्रेस महक चहल ने अपने डांस ने फैंस का दिल जीता. लेकिन अब 15 साल बाद उनका पूरा लुक बदल चुका है. 

महक चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम पर खूबसूरत फोटो 

एक्ट्रेस महक चहल ने लेटेस्ट फोटो में अपने फिटनेस की झलक दिखाई है, जिसमें वह ब्लैक कलर के फिटिड वाले आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनके लंबे बाल और नया हेयरकट की झलक ने फैंस का ध्यान खींचा. इसके कैप्शन में महक चहल ने लिखा, मुझे नही पता कि टाइट क्या है. मेरे पोनीटेल या मेरे लेगिंग्स. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *