सड़क पर मौत का कुआं जैसा स्टंट, डबल डेकर स्लीपर मोटरसाइकिल देखकर डर से छूटे यूजर्स के पसीने
सड़क पर मौत का कुआं जैसा स्टंट, डबल डेकर स्लीपर मोटरसाइकिल देखकर डर से छूटे यूजर्स के पसीने

डबल डेकर बस और डबल डेकर ट्रेन के बारे में लगभग सब लोगों ने सुना है, कई लोगों ने इसकी सवारी भी की है और बाकी लोगों ने भी इसे जरूर देखा होगा, लेकिन किसी ने भी शायद ही कभी डबल डेकर मोटरसाइकिल को देखा होगा, वह भी स्लीपर जैसे इंतजाम के साथ. अब चाहें तो यह कारनामा ऑनलाइन देखा जा सकता है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डबल डेकर स्लीपर मोटरसाइकिल को देखा जा सकता है.

मॉडिफाइड बाइक पर सवार लोगों ने किया स्टंट

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट बीएस वाईटी नाम के अकाउंट से 'वेट फॉर एंड' कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो में एक मॉडिफाई करवाई गई बाइक पर चार लोग सवार होकर स्टंट करते दिख रहे हैं. किसी ग्रामीण इलाके की सड़क पर बारिश के पानी से भरे गड्ढों के बीच स्पेंलडर मोटरसाइकिल में दो लोग सीट पर और दो लोग सीट के ऊपर जोड़े गए स्लीपर जैसे रॉड और प्लेट पर बैठे हुए हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

सड़क पर सरेआम किया मौत का कुंआ जैसा बाइक स्टंट

वीडियो में फिल्मी गाने 'ओ एत्थे आ...' की धुन के साथ सड़क पर दिख रहे मौत का कुआं जैसे बाइक स्टंट को देखकर यूजर्स डर और हैरानी से भर जाते हैं. हालांकि, वीडियो में इसे प्रशिक्षित बाइकर्स द्वारा किए जाने और लोगों से इसे नहीं दोहराने की अपील के साथ डिस्क्लेमर भी दिया गया है, लेकिन यूजर्स सड़क सुरक्षा के सवाल पर भी वीडियो बनाने वालों को घेर रहे हैं.

'RTO ऑफिस से परमिशन लिया क्या'

इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को अब तक लगभग 37 हजार लोगों ने लाइक और करीब 14 हजार लोगों ने आगे शेयर किया है, जबकि दर्जनों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'वाह भाई क्या जुगाड़ किया है. धूप और बारिश का झंझट ही खत्म.'  दूसरे यूजर ने सावधान करते हुए बताया, 'पिछले टायर में हवा नहीं है भाई.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अब बाइक के ऊपर एक आदमी सो भी सकता है.' चौथे यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, 'ये कौन सा कानून है. हेलमेट भी नहीं है. आरटीओ ऑफिस से परमिशन लिया था क्या?'

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *