संभल में सामने से हो रही थी पत्थरबाजी, SP बोले- नेताओं के चक्कर में भविष्य बर्बाद मत करो, देखें VIDEO
संभल में सामने से हो रही थी पत्थरबाजी, SP बोले- नेताओं के चक्कर में भविष्य बर्बाद मत करो, देखें VIDEO

नीचे संभल की एक गली का मंजर है. सड़कों पर जूते-चप्पल बिखरे हैं. यह तूफान के बाद की शांति का नजारा है. रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर जमकर बवाल हुआ. कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद के एक बार फिर सर्वे के लिए सुबह टीम पहुंची थी. जब सर्वे शुरू होने की खबर फैली, तो मस्जिद के आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ में किसी अराजक तत्व ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने लोगों को घरों में वापस जाने को कहा. सर्वे का काम करीब 11 बजे खत्म हुआ. सर्वे टीम को जिला प्रशासन ने किसी तरह सुरक्षित निकाला. मौके पर आसपास के जिलों के अधिकारी वहां पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई थी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में है.  बता दें कि हिंदू पक्ष के दावे और याचिका पर कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद का कोर्ट सर्वे हुआ. रविवार को कोर्ट सर्वे का दूसरा दिन था. 29 नवंबर को सर्वे टीम को कोर्ट में रिपोर्ट देनी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उपद्रवियों को समझाते रहे पुलिस अधिकारी

 इस पूरे बवाल के दौरान पुलिस अधिकारी उपद्रवियों को समझाते रहे. पत्थरबाजी के दौरान एसपी लोगों को समझाते नजर आए कि नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य क्यों खराब कर रहे हो? सर्वे को लेकर संभल में मस्जिद के आसपास काफी देर तक बेहद तनाव स्थिति बनी रही. सड़कों पर उपद्रवी पत्थर उठाकर बरसाने लगे. पत्थरबाजी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. पुलिस ने इसके बाद उन्हें खदेड़ना शुरू किया. दोपहर तक पुलिस ने इस बवाल पर काबू पाया.   

पत्थरबाजी और तनावपूर्ण माहौल के बीच सर्वे का काम पूरा होने के बाद सर्वे टीम को ज़िला प्रशासन ने सुरक्षित तरीक़े से इलाके से बाहर निकाला. मौके पर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के साथ-साथ एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा भी थे. पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ़ की टीमें भी तैनाती की गई थी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *