रश्मिका मंदाना की सीक्रेट लंच डेट की तस्वीर हुई लीक, एक्ट्रेस की गलती की वजह से बढ़ गई बात
रश्मिका मंदाना की सीक्रेट लंच डेट की तस्वीर हुई लीक, एक्ट्रेस की गलती की वजह से बढ़ गई बात

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विजय देवरकोंडा और ‘श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है. लंबे समय से चर्चा है कि दोनों डेट कर रहे हैं. इस बीच एक फोटो इंटरनेट पर आई है जिसने दोनों के बीच ढके छिपे रिश्ते की चुगली कर दी है. सारा मामला एक वायरल तस्वीर से जुड़ा है. एक तस्वीर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर की वजह से रिलेशनशिप की अफवाहों को एक बार फिर से हवा मिल गई है. इसमें दोनों एक रेस्त्रां में बैठे लंच कर रहे हैं.

अफवाहों को हवा तब मिली जब उसी लोकेशन से उसी ड्रेस में रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की. स्टोरी सेक्शन में उन्होंने फोटो के साथ लिखा गुड फूड. रश्मिका मंदाना ने स्टोरी सेक्शन में ये तस्वीर शेयर की. इसमें सिर्फ वो दिख रही हैं टेबल की दूसरी तरफ कौन है ये नहीं नजर आ रहा है.

Vijay Deverakonda and Rashmika spotted together ?
byu/Even_Conversation_83 inBollyBlindsNGossip

वहीं किसी ने एक धुंधली तस्वीर शेयर की इसमें विजय और मंदाना आमने-सामने बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. ड्रेस वही है जो मंदाना ने अपनी स्टोरी में चस्पा की. यानी नीले रंग के क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट डेनिम जींस के साथ जैकेट और बकेट कैप.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो श्रीलंका में विजय की वीडी 12 की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई है. फिल्म का डायरेक्शन 'जर्सी' फेम गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं. वैसे इन दिनों रश्मिका मंदाना की सगाई का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इसमें वह फिल्म मेकर रक्षित शेट्टी के साथ खड़ी हैं और दोनों सगाई की अंगूठी दिखाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लगभग आठ साल पुराना बताया जा रहा है.

इस बीच रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल' का शानदार ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में आउट हो चुका है. फिल्म में रश्मिका के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में तैयार 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज होगी. सुकुमार के डायरेक्शन और माइथ्री मूवी मेकर्स की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *