- महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है.केसरकर ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार को 25 नवंबर तक शपथ लेनी होगी क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. न्होंने कहा कि शपथग्रहण समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.
- इससे पहले आज एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के सरकारी आवास पर बैठक हुई. विधायकों ने अजित पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना. इस बैठक में सुनील तटकरे, छगन भुजबल और संजय बनसोडे, सना मलिक, नवाब मलिक समेत कई नेता मौजूद रहे.
- हालांकि अब भी बड़ा सवाल यही है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. क्या जिसकी ज्यादा सीटें उसका मुख्यमंत्री फॉर्मुले के तहत सीएम बनेगा या फिर एकनाथ शिंदे की ओर से कोई दबाव बनाया जाएगा, इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है.
- बीजेपी नेता रामकदम ने कहा कि मैं बीजेपी से हूं तो मैं कहना चाहूंगा की देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें, लेकिन कौन बनेगा, ये फैसला जल्द होगा. हमारी हर एक नीति ने काम किया है. मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द होगा. हमारे बीच संवाद है, विवाद नहीं.
- बीजेपी नीत गठबंधन महायुति की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज कहा कि वह और महा विकास आघाडी (एमवीए) के अन्य सहयोगी दल इन चुनावों में अपनी ‘‘चौंकाने वाली'' हार के कारणों का पता लगाने के लिए मिलकर आत्मचिंतन करेंगे.
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे ‘‘चौंकाने वाले'' और ‘‘अविश्वसनीय'' हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि हमें समझ में नहीं आ रहा कि क्या हुआ. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हार नहीं है, बल्कि पूरे महा विकास आघाड़ी की हार है. पहले हमें यह स्पष्ट रूप से समझ लेने दीजिए कि हुआ क्या है.''
- बता दें कि महाराष्ठ्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 235 सीटों पर जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.